आगरा लाईब न्यूज। तालमंजरी अकेडमी के स्टूडेंट्स ताज महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देंगे। रविवार को होटल ग्रैंड में आयोजित हुए ताज महोत्सव ऑडिशन में अकेडमी के स्टूडेंट्स ने प्रतिभाग किया और अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। सेलेक्टर्स ने ताज महोत्सव के मंच पर होने वाले कार्यक्रम के लिए अकेडमी के स्टूडेंट्स को चुन लिया है। सेलेक्टर्स में गजल गायक सुधीर नारायण, देवाशीष गांगुली, सहित अन्य मौजूद रहे। स्टूडेंट्स के सलेक्शन पर तालमंजरी अकेडमी की संस्थापक डॉ. वंदना यादव ने हर्ष जताया।