आगरा लाईब न्यूज। किशनी (मैनपुरी) में इंस्पेक्टर महाराज सिंह भाटी के नेतृत्व में किशनी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पशु क्रूरता गैंग के सात शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई किशनी थाना क्षेत्र की चौकी कुसमरा के अंतर्गत गांव किठाह के पास की गई।,पुलिस को देखते ही गैंग के सदस्यों ने फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने उन्हें मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से 37 आवारा पशु, तमंचे और कारतूस बरामद किए गए। इन पशुओं को तुरंत रिहा कर गौशाला भेज दिया गया।*पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज:*पुलिस ने पकड़े गए सभी शातिरों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।*इंस्पेक्टर महाराज सिंह भाटी ने कहा:*”हमारा उद्देश्य समाज से पशु क्रूरता जैसे कृत्यों को समाप्त करना है। इस गैंग पर नजर रखी जा रही थी, और जल्द ही इनकी पूरी जानकारी जुटाकर कार्रवाई की गई।”स्थानीय लोगों ने की सराहना:पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्रवासियों ने सराहना की है। लोगों का कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई से अपराध पर लगाम लगेगी।