आगरा लाईब न्यूज। पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट के निर्देशन में थाना लोहामण्डी पुलिस टीम द्वारा ऑपरेशन शील्ड के तहत अवैध रूप से घर में रखे तेजाब को किया गया जप्त। आज थाना लोहामण्डी पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से घर में तेजाब रखकर बिक्री करने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए मौके से 200 लीटर अवैध तेजाब को बरामद किया गया, मौके से 02 अभियुक्त उस्मान व रिजवान फरार हो गये। आपको बता दें थाना लोहामण्डी पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि खातीपाड़ा में रिजवान नामक व्यक्ति एक मकान में अवैध रूप से तेजाब का भण्डारण कर पायल की पॉलिस का काम करता है, जिससे मकान के आस-पास रहने वाले लोगों को विषैली गंध आती है। वांछित उस्मान, रिजवान। पुलिस टीम का विवरणः-थानाध्यक्ष रोहित कुमार, उ0नि0 पंतजलि आर्य, प्र0उ0नि0 नरेन्द्र सिंह, प्र0उ0नि0 अनुराग वर्मा छापा टीम में रहे शामिल।