आगरा लाईब न्यूज। किशोरी का उसी के गांव से रात के समय अपहरण किया गया था। तीन युवक उसे कार में उठा ले गए थे। किशोरी के अचानक गायब होने पर उसके परिवारीजन परेशान हो गए थे। उन्होंने पहले तो उसे आसपास तलाशा,लेकिन कहीं पता न चलने पर पुलिस थाने में पहुंचकर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। आपको बता दें थाना मनसुखपुरा के एक गांव से दो सप्ताह पहले अपह्रत की गई 16 साल की एक लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया है। मुक्त होने के बाद किशोरी ने पुलिस को जो कुछ बताया है, वह सनसनीखेज है। किशोरी का कहना है कि उसके साथ गैंगरेप हुआ और इसमें तीन युवक शामिल हैं। पुलिस ने तीन में से दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने किशोरी के बयान दर्ज कराए हैं जबकि दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया। तीसरे अभियुक्त की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि तीनों अभियुक्तों में से एक आकाश उसी गांव का है, जहां की किशोरी है। किशोरी का पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। दो सप्ताह बाद पुलिस ने किशोरी को मुक्त करा लिया और अपने साथ थाने ले आई। यहां लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके साथ आकाश,गोविंद और अजीत ने बारी-बारी से बलात्कार किया। पुलिस ने युवती की बरामदगी के साथ ही अभियुक्त गोविंद और आकाश को भी पकड़ लिया था तीसरा अभियुक्त अजीत फरार है।