आगरा लाईब न्यूज। आगरा नगर निगम की जनकल्याणकारी योजना के तहत सर्दी में ठिठुर रहे जरूरतमंद लोगों के लिए कंबल वितरित किए जाएँगे। गुरुवार को नगर निगम में महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा द्वारा रेनोवेशन के बाद अपने कक्ष के उद्घाटन के अवसर पर सभी पार्षदों को पच्चीस-पच्चीस कंबल वितरित किए। इन कंबलों को पार्षद अपने अपने वार्डों में जाकर जरूरतमंद लोगों को देंगे। महापौर ने कहा कि सर्दी में कोई ऐसा व्यक्ति न रहे जो, ठंड से ठिठुरे इसलिए नगर निगम द्वारा कार्यकारिणी में फैसला लिया गया था कि सभी वार्डों में 50-50 कंबल वितरित किए जाएंगे। जिसकी पहली खेप आज पार्षदों को दी गई है। सभी पार्षद अपने अपने वार्डों में जरुरतमंदों का चिह्नांकन करके उन्हें कम्बल वितरित करेंगे। महापौर ने कहा कि नगर निगम द्वारा सर्दी से बचाव के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थायी व अस्थायी रैन बसेरे भी संचालित किए जा रहे हैं। जिनमें जरूरतमंद आकर ठहर सकते हैं यहाँ पर उनके लिए रजाई गद्दे व अलाव की सुविधा है, जिससे कि उन्हें ठंड न लगे और वह सर्दी में खुले आसमान के नीचे ना सोएं। महापौर ने कहा कि अधिकारियों को भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। रैन बसेरों में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो। इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।