आगरा लाईब न्यूज। उत्तर मध्य रेलवे में सर्वप्रथम आगरा मंडल में मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनन्द के निर्देशन में दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए रियायत कार्ड आज 2025 से पूर्णत: पेपर लेस वर्किंग के अंर्तगत।
https://divyangjanid.indianrail.gov.in/ पोर्टल के माध्यम से ऑन लाईन भारतीय रेलवे दिव्यागंजन पहचान पत्र जारी करना आरम्भ कर दिया गया है। अब दिव्यांगजन घर बैठे ही आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ आवेदन कर सकते हैं, जिससे उन्हें रेलवे कार्यालय आने की परेशानी से निज़ात मिलेगी। उल्लेखनीय है कि इस में आवेदन करने की प्रक्रिया भी सरल है, जिसके लिए आवेदक को आवश्यक दस्तावेज़, वैध मोबाइल नंबर, रियायत प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र (जैसे पैन कार्ड, स्कूल प्रमाण पत्र), आधार कार्ड, पते का प्रमाण (जैसे वोटर आईडी कार्ड), पासपोर्ट साइज फोटो को अपलोड करना है I
1. आवेदन फॉर्म भरना:रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://divyangjanid.indianrail.gov.in पर जाएं। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें। सभी दस्तावेज़ों को JPG/PDF प्रारूप में अधिकतम 5 MB साइज के साथ अपलोड करें।
2. सत्यापन और कार्ड जारी करना:सभी विवरणों की जांच और सत्यापन के बाद, रियायत कार्ड जारी किया जाएगा।आवेदक को कार्ड जारी होने की सूचना एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी।सभी विवरण सही और स्पष्ट रूप से भरें, क्योंकि जमा करने के बाद संशोधन की अनुमति नहीं है। इस ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से, दिव्यांगजन रेलवे यात्रा के दौरान रियायती दरों पर टिकट प्राप्त कर सकते हैं, जिससे उनकी यात्रा और भी सुगम होगी। अधिक जानकारी और आवेदन के लिए, कृपया रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।