आगरा लाईब न्यूज। एसएन मेडिकल कालेज आगरा के दो शोधार्थियों को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग (डीएचआर) की ओर से छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। दोनों को एक-एक लाख रुपए का अनुदान स्वीकृत हुआ है। एसएन मेडिकल कालेज की जेआर डा. आयुषी रंजन को उनके शोध अध्ययन ‘तृतीयक अस्पतालों की ओपीडी में आने वाले मरीजों के बीच आयुष्मान भारत डिजीटल प्लेटफार्म को अपनाने और नतीजों का आंकलन करने के लिए अध्ययन’ विषय पर स्कालरशिप के लिए चुना गया है। कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गीतू सिंह उनकी गाइड हैं। इसके साथ उत्तर भारत में ‘तृतीयक शिक्षण अस्पताल में क्रोनिक किडनी रोगियों में नेत्र संबंधी बदलावों के निर्धारक और कारणों का विश्लेषणात्मक अध्ययन’ विषय पर जेआर डॉ. गीतिका को चुना गया है। नेत्र विज्ञान विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अनु जैन उनकी गाइड हैं। इस उपलब्धि पर प्राचार्य एवं डीन डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कहा कि संस्थान में शोधकार्यों को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। इसमें शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों की मेहनत सराहनीय है।