फर्जी बैनामा करने वाले गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के कुशल निर्देशन में, थाना सदर पुलिस ने लिया एक्शन।
आगरा लाईब न्यूज। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा विभिन्न समाचार पत्रों व सोशल मीडिया में प्रसारित फर्जी बैनामा कराये जाने की शिकायत का संज्ञान लेते हुए स्वयं मौके पर जाकर मुआयना किया गया। प्रकरण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा पुलिस कमिश्नर को भी अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने थाना सदर पुलिस को फर्जी बैनामा करने वाले गैंग, जो कि फर्जी आधार कार्ड, फर्जी डॉक्यूमेंट्स के माध्यम से फर्जी बैनामा कराते थे, के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गये।
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशों के क्रम में थाना सदर पुलिस द्वारा तत्काल संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई तथा धोखाधड़ी के प्रकरण में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना सदर बाजार पर पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिसमें विवेचना में 02 अभियुक्तों आकाश व ज्वाला सिंह का नाम भी प्रकाश में आया। थाना सदर बाजार पर गठित पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर उपरोक्त धोखाधड़ी की घटना में संलिप्त अभियुक्त रविन्द्र उर्फ रवि पुत्र कैलाशी, निवासी गुम्मट, तख्त पहलवान देवरी रोड थाना सदर बाजार आगरा, आकाश पुत्र प्रदीप निवासी गुम्मट तख्त पहलवान थाना सदर बाजार, आगरा, ज्वाला सिंह पुत्र मानिक चन्द्र निवासी कौलक्खा थाना ताजगंज तथा कपूर चन्द्र पुत्र सुम्मेर सिंह निवासी शारदा बिहार बोदला बिचपुरी रोड, आगरा को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 01 लैपटॉप बरामद हुआ। इसके अतिरिक्त प्रकरण में वांछित अभियुक्त केतन सिंह निवासी गुम्मट देवरी रोड थाना सदर बाजार, आगरा तथा शिवा पुत्र कपूर चन्द्र निवासी गुम्मट देवरी रोड थाना सदर बाजार, आगरा की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों द्वारा सघनता से तलाश की जा रही है।
जिलाधिकारी ने बताया कि सम्पूर्ण प्रकरण की गहनता से जांच कराई जा रही है तथा प्रकरण में संलिप्त सभी दोषियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को भविष्य में इस प्रकार की घटना की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए।