कुख्यात राशन माफिया के जेल से जमानत के मंसूबे हुए फेल

0

कुख्यात राशन माफिया अभि० सुमित अग्रवाल पुत्र स्व० महेश चन्द्र निवासी-पीपलखेडा थाना खेरागढ आगरा के जेल से जमानत के मंसूबे हुए फेल, संगठित रूप से विभिन्न राज्यो में चावल तस्करी करने वाला अभियुक्त पुनः न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल

आगरा लाईब न्यूज। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी तथा पुलिस आयुक्त आगरा महोदय द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा सहित विभिन्न राज्यो में सरकारी चावल की तस्करी करने वाले राशन माफिया सुमित अग्रवाल पुत्र स्व० महेश चन्द्र निवासी-पीपलखेडा थाना खेरागढ आगरा जो अपने सहअभियुक्तो मनीष अग्रवाल पुत्र सुरेशचंद्र निवासी ग्राम रायभा, थाना अछनेरा जिला-आगरा बब्लू पुत्र दर्शन सिंह निवासी रायभा थाना अछनेरा आगरा के साथ सरकारी चावल की कालाबजारी करता है।

अभियुक्त सुमित अग्रवाल को आज उ0नि0/विवेचक नवजीत सिंह थाना अछनेरा आगरा द्वारा मु0अ0सं0 11/2025 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधि० व धारा 111 (2) (b) बीएनएस थाना अछनेरा आगरा में रिमाण्ड प्राप्त कर मा० न्यायालय आगरा में न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जिला कारागार दाखिल किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना अछनेरा में पूर्व में भी मु0अ0सं0 242/2024 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधि0 1955 का अभियोग पंजीकृत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here