मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की 28 जनवरी को बैठक

0

बैठक में मा0 राज्य परिवहन अपीलीय (न्यायाधिकरण), लखनऊ द्वारा पारित निर्णय का अनुपालन, निजी मार्गों पर मंजिली गाड़ियों के स्थायी सवारी गाड़ी परमिटों की स्वीकृति हेतु प्राप्त आवेदनों, मार्ग के व्यावर्तीकरण तथा अन्य लम्बित प्रकरणों पर होगी समीक्षा।

आगरा लाईब न्यूज। सचिव, सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण अरूण कुमार ने अवगत कराया है कि मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, आगरा की बैठक मंगलवार को सायं 04ः00 बजे से मण्डलायुक्त कार्यालय, आगरा के सभागार कक्ष में आहूत की गई है। इस बैठक में माननीय राज्य परिवहन अपीलीय (न्यायाधिकरण), लखनऊ द्वारा पारित निर्णय का अनुपालन, निजी मार्गों पर मंजिली गाड़ियों के स्थायी सवारी गाड़ी परमिटों की स्वीकृति हेतु प्राप्त आवेदनों, मार्ग के व्यावर्तीकरण तथा अन्य लम्बित प्रकरणों पर विचार किया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धितों से आग्रह किया है कि तद्नुसार बैठक में अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु स्वयं या अपने प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थित हों। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि बैठक में उपस्थित होने हेतु कोई सूचना पृथक से प्रेषित नहीं की जायेगी, यदि बैठक की तिथि में कोई परिवर्तन होता है तो उक्त तथ्य की सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here