सीएम डैशबोर्ड में सी, डी तथा ई श्रेणी प्राप्त योजनाओं में सम्बन्धित विभाग कार्ययोजना बनाकर करें श्रेणी में सुधार-जिलाधिकारी।
आगरा लाईव न्यूज। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आईजीआरएस से सम्बन्धित शिकायतों के निस्तारण हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न।बैठक में बताया गया कि जनपद की आईजीआरएस में रैंकिंग में सुधार आया है और वर्तमान में जनपद 41वें स्थान पर है, बैठक में विभागवार, तहसीलवार, विकासखण्डवार, आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, जन सुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों एवं उनके निस्तारण के उपरान्त शिकायतकर्ता के फीडबैक पर गम्भीरता से चर्चा की गई।
उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिए गये कि जनपद स्तरीय अधिकारी अपने अधीनस्तों की रिपोर्ट को गम्भीरता से पढ़ते हुए अपने स्तर से जांच कराकर उसकी आख्या सहित अपलोड किया जाए तथा निस्तारण के उपरान्त पोर्टल पर शिकायतकर्ता के फीडबैक का भी आकलन अवश्य किया जाए, साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सम्बन्धित अधिकारी शिकायत पर शिकायतकर्ता से वार्ता अवश्य करें तथा स्थलीय निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। डिफाल्टर की समीक्षा में उन्होंने निर्देश दिए कि जलकल विभाग, जल निगम नगरीय के प्रकरणों का संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारियों को उनके तरफ से पत्राचार किया जाए तथा तहसील स्तर पर प्राप्त शिकायतों के असंतुष्ट फीडबैक पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में सी, डी तथा ई श्रेणी प्राप्त योजनाओं यथा स्वच्छ भारत मिशन, निपुण, मीड-डे-मील, छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सम्बन्धित विभाग उपरोक्त श्रेणियों के सुधार हेतु आवश्यक कार्ययोजना बनाते हुए उस पर अमल किया जाए। बैठक में आगामी दिशा की बैठक को लेकर सभी सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत कराया गया कि मा0 अध्यक्ष महोदय द्वारा प्रातः 11 बजे से दिशा की बैठक आरम्भ की जायेगी। अतः सभी अधिकारी ससमय बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें, साथ ही विगत बैठक में उठाये गये प्रकरणों की अनुपालन आख्या तथा उससे सम्बन्धित सभी तथ्यों की विस्तृत जानकारी के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रो0) प्रशान्त तिवारी, अपर आयुक्त सुरेन्द्र यादव, सचिव, आगरा विकास प्राधिकरण श्रद्धा साण्डयाल, जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन, मुख्य चिकित्साधिकारी श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र सिंह सहित सभी उप जिलाधिकारी व तहसीलदार एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।