वेटिंग लाउन्ज का हुआ उद्घाटन…

0

आगरा लाईव न्यूज। आज सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री मत्स्य पशुधन दुग्ध एवं पंचायती राज प्रो० एस०पी० सिंह बघेल द्वारा फीता काट कर एवं द्वीप प्रज्जवलन कर वेटिंग लाउन्ज का विधिवत उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात केन्द्रीय मंत्री प्रो0 एस0पी0 सिंह बघेल की अध्यक्षता में आगरा हवाई अड्डा सलाहाकार समिति (एएसी) की बैठक आहूत की गई। बैठक में बताया गया कि वेटिंग लाउन्ज वातानुकूलित और यात्रियों की सभी आवश्यक सुविधाओं से परिपूर्ण है, वेटिंग लाउन्ज से यात्रियों के सामान की स्क्रीनिंग और सिक्यूरिटी जांच के उपरान्त यात्री सामान सहित एसी सिटी बस द्वारा टर्मिनल भवन तक पहुंचेंगे।

बैठक में केन्द्रीय मंत्री एवं अन्य सदस्यों द्वारा अन्य सेक्टर गुआहटी, शिलांग, कोलकता, पुणे, सूरत के लिए उड़ान शुरू करने का सुझाव दिया गया तथा दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए लो फ्लोर बस शुरू करने को कहा गया। इसके अतिरिक्त मा0 मंत्री महोदय ने वेटिंग लाउन्ज से ही बोर्डिंग पास जारी करने की सभी संभावनाओं पर विचार करने को कहा तथा न्यू सिविल एन्क्लेव, धनौली की एप्रोच रोड की बाधा दूर करने के लिए प्रशासन को निर्देशित किया गया।

बैठक में महाप्रबंधक (अभि.)/प्रोजेक्ट प्रभारी श्री अनूप चन्द्र श्रीवास्तव ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा न्यू सिविल एन्क्लेव का विवरण एवं निर्माण कार्य प्रगति से अवगत कराया। मंत्री महोदय प्रोजेक्ट की कार्य प्रगति से संतुष्ट हुए और प्रोजेक्ट को जुलाई 2026 तक पूर्ण करने के लिए कहा गया, यदि प्रोजेक्ट में कोई बाधा आती है तो इसे शीघ्र दूर करने का मंत्री महोदय ने आश्वासन दिया गया। इसके अतिरिक्त मंत्री महोदय ने जिलाधिकारी को धनौली का नाला का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया, जिससे एप्रोच रोड एवं न्यू टर्मिनल बिल्डिंग में बरसाती/बाढ़ का पानी न जाए।बैठक में निदेशक विमानपत्तन/संयोजक ए.ए.सी. श्री योगेन्द्र सिंह तोमर द्वारा सभी सदस्यों का स्वागत किया गया और उनके मार्गदर्शन में उक्त सफल आयोजन हुआ।

बैठक में बेबी रानी मौर्या, विधायक, आगरा ग्रामीण एवं महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री, उ.प्र. सरकार, राकेश गर्ग, अध्यक्ष, यू.पी.एस.आई.सी., डा0 जी0 एस0 धर्मेश, माननीय विधायक, आगरा छावनी तथा जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी सहित आगरा हवाई अड्डा सलाहाकार समिति (एएसी) के सदस्य, आगरा प्रशासन, वायु सेना, केंद्रीय अद्योगिक सुरक्षा बल, इंडिगो एयरलाइन्स के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here