राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने किया कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण

0

छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षिकाओं से की बातचीत, सुरक्षा और शिक्षा व्यवस्था की जांच

आगरा। बुधवार को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने आज कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, सैंया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में पाकशाला, भोजन की गुणवत्ता, सुरक्षा, साफ-सफाई और पठन-पाठन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में नामांकित 90 छात्राओं की उपस्थिति का सत्यापन किया, जिसमें 63 छात्राएं उपस्थित पाई गईं। उन्होंने छात्राओं और उनके अभिभावकों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और विद्यालय की शिक्षिकाओं को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए।

सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान मिली शिकायतों और पूर्व वार्डन के व्यवहार से जुड़ी वीडियो को संज्ञान में लेते हुए, अध्यक्ष ने छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षिकाओं से व्यक्तिगत बातचीत कर पूरी स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय की वार्डन, पूर्व वार्डन और शिक्षिकाओं को अनुशासनहीनता और आपसी गुटबाजी के लिए फटकार लगाई। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, अन्यथा तबादला या संविदा समाप्त करने की कठोर कार्रवाई की जाएगी।निरीक्षण के दौरान डॉ. चौहान ने छात्राओं को मनोयोग से पढ़ाई करने और अपने परिवार व प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यालय परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं और भोजन की गुणवत्ता की जांच की, जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया।

निरीक्षण के समय नगर शिक्षा अधिकारी व प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी सैंया दीपक कुमार, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विष्णु सिकरवार, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा कुलदीप तिवारी, विद्यालय का स्टाफ और पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here