आगरा लाईव न्यूज। आज सिकंदरा स्थित डॉ एमपीएस मैमोरियल कालेज आफ बिजनेस स्टडीज, आगरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का श्रीरामलाल वृद्धाश्रम में शुभारंभ हुआ। जिसमें 100 पंजीकृत स्वंय सेवक प्रतिभाग कर रहे है। संस्थान के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह जी ने शिविर के लिए सभी को शुभकामनाएँ प्रेषित की तथा कहा कि इस प्रकार के शिविरों से छात्र छात्राओं में समाज सेवा की भावना बढती है। उन्होंने इसे बेहतर भारत बनाने के लिए जरूरी बताते हुए सभी को प्रेरित किया। प्रथम दिवस श्रीरामलाल वृद्धाश्रम आगरा के संरक्षक शिव प्रसाद शर्मा ने सभी स्वयंसेवकों को रामलाल वृद्धाश्रम में चलने वाले सेवा कार्यो से परिचित कराया। प्रशासनिक निदेशक डॉ. एके गोयल ने एनएसएस के इस सात दिवसीय शिविर की उपयोगिता बताते हुए सभी स्वयंसेवकों से पूर्ण मनोयोग से शिविर में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। अकादमिक निदेशक डॉ विक्रांत शास्त्री ने स्वयं सेवकों को संबोधित किया तथा सभी का आभार प्रकट किया। दिन रात्रि का यह शिविर कार्यक्रम प्रभारी डॉ प्रवल प्रताप सिंह व कार्यक्रम अधिकारी डॉ खालिद हुसैन अंसारी के नेतृत्व में 23 फरवरी 2025 तक सतत् लगाया जा रहा है।