तेज रफ्तार ट्रक ने पिता-पुत्र को कुचला, मौके पर मौत

0

आगरा लाईव न्यूज। शहर में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के कालिंदी बिहार 100 फुटा रोड पर हुई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जबकि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतकों की शिनाख्त टेढ़ी बगिया राकेश 35 वर्ष और उनका 12 वर्षीय पुत्र करन के रूप में हुई है। हादसे की पूरी घटनाप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेड़ी बगिया की ओर से तेज गति से आ रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सामने जा रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार पिता पुत्र ट्रक के पहियों के नीचे आ गए। और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

ट्रक कब्जे में, चालक फरारसूचना पर थाना ट्रांस यमुना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, लेकिन चालक फरार हो गया। पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुट गई है और ट्रक के नंबर के आधार पर मालिक की जानकारी निकाल रही है। हादसे में जान गंवाने वाला व्यक्ति 35 वर्षीय राकेश और 12 वर्षीय करन है। राकेश अपने पुत्र करन से साथ बाइक पर टेढ़ी बगिया से शहादरा की तरफ जा रहे थे। इसी बीच दोनों हादसे का शिकार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बतायाप्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक काफी तेज गति में था। और अचानक से संतुलन खो बैठा। बाइक सवार को ट्रक चालक शायद देख नहीं पाया। और उसे कुचल दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग गया।पुलिस का बयानथाना ट्रांस यमुना प्रभारी का कहना है कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। मृतकों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।सड़क हादसों पर बढ़ती चिंता आगरा में हाल के दिनों में सड़क हादसों की संख्या बढ़ी है। ओवरस्पीडिंग और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। पुलिस लगातार ट्रैफिक नियमों के पालन की अपील कर रही है, लेकिन तेज रफ्तार के कारण सड़क हादसों में कमी नहीं आ रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here