आगरा। आज का मुख्य आकर्षण नन्ही नन्ही बच्चियों द्वारा कथक की प्रस्तुति रही। इसके साथ साथ ईश्वर सिंह खींची द्वारा राजस्थानी गीतों की बौछार रही। इसके बाद विश्व रिकॉर्डधारी डॉ प्रमोद कुमार कटारा ने स्विस बॉल पर बैलेंस करते हुए गानों की प्रस्तुति दे कर सभी को अचंभित कर दिया।

उनके बाद आगरा के विशाल अग्रवाल के बैंड रॉक शटर ने बॉलीवुड मिक्स गीतों से सभी को आनंदित किय।
इसी क्रम में और मथुरा के मौजूद्दीन के डायमंड बैंड ने सूफी गीतों मेरी जिन्दगी है तू,,हल्का हल्का सुरूर,,नित खैर,,दमा दम मस्त कलंदर ,,सादगी तो हमारी से पूरे माहौल को सूफियाना संगीत से सराबोर कर दिया।

जब सुशील सरित जी ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
रोहन सिंह,, बबलू खान ,, दया शंकर और किशोर ने वाद्य यंत्रों पर संगत दी।मंच संचालन विक्रम शुक्ला, सुशील सरित और काजोल ने किया।
अन्य व्यवस्थाएं दया शंकर ने संभाली।