उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नाराज : CDO से बोलीं- “मैं आपको वेलकम करती हूं”…

0
Oplus_131072

आगरा लाईव न्यूज। शिल्पग्राम में चल रहे ताज महोत्सव के समापन समारोह में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान की नाराजगी देखने को मिली। कार्यक्रम के दौरान प्रशासन की ओर से उनके नाम से पहले बाह से BJP विधायक रानी पक्षालिका सिंह का नाम लिया गया, जिससे वह असंतुष्ट नजर आईं।

CDO ने दिया बुके, लेकिन बबीता चौहान ने ठुकरा दिया

कार्यक्रम के दौरान जब CDO प्रतिभा सिंह बुके लेकर बबीता चौहान का स्वागत करने पहुंचीं, तो उन्होंने उसे लेने से इनकार कर दिया। गुस्से में वह खड़ी हो गईं और मेज पर रखा एक बुके उठाकर CDO को देते हुए तंज कसा, “मैं आपका स्वागत करती हूं। “उनकी इस प्रतिक्रिया से कार्यक्रम में कुछ क्षणों के लिए असहज स्थिति बन गई। CDO प्रतिभा सिंह बिना कुछ कहे मंच पर वापस लौट गईं।

नामों की घोषणा से उपजा विवाद

दरअसल, ताज महोत्सव के इस समापन कार्यक्रम में मंच से अतिथियों के नामों की घोषणा हो रही थी। मंच पर BJP विधायक रानी पक्षालिका सिंह और उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान मौजूद थीं। जब नामों की घोषणा हुई, तो बबीता चौहान का नाम विधायक के बाद लिया गया, जिससे वह नाराज हो गईं।

Oplus_131072

मंच पर छाया सन्नाटा

उनकी नाराजगी साफ झलक रही थी। जैसे ही उन्होंने CDO को बुके दिया, मंच पर कुछ देर के लिए सन्नाटा छा गया। अधिकारी और अन्य अतिथि भी इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से हैरान रह गए।

प्रशासन की लापरवाही या अनदेखी?

आधिकारिक कार्यक्रमों में सरकारी पदों पर बैठे लोगों के नाम पहले लिए जाते हैं, फिर जनप्रतिनिधियों के। ऐसे में महिला आयोग की अध्यक्ष का नाम विधायक के बाद लेना प्रोटोकॉल का उल्लंघन माना जा सकता है। इसी बात पर नाराज होकर बबीता चौहान ने अपना असंतोष व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here