आगरा लाईव न्यूज। थाना सिकंदरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शास्त्रीपुरम स्थित एक फ्लैट में चल रहे जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से ₹ 1,52,000 नकद, 52 ताश के पत्ते, 05 दोपहिया वाहन और 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
थाना सिकंदरा पुलिस क्षेत्र में गश्त और चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि शास्त्रीपुरम स्थित एक फ्लैट में कुछ लोग जुए की महफिल जमा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा और 09 लोगों को रंगे हाथ जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया।
कानूनी कार्रवाई और मामला दर्ज
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना सिकंदरा में मु0अ0सं0- 115/2025 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या इस जुए के अड्डे के पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय है।
शहर में जुए के बढ़ते अड्डों पर पुलिस की सख्ती
हाल के दिनों में आगरा शहर में अवैध जुए और सट्टेबाजी की गतिविधियाँ बढ़ी हैं। पुलिस लगातार इन मामलों पर नजर बनाए हुए है और ऐसे अवैध कार्यों में लिप्त लोगों पर शिकंजा कस रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी।
जनता से सहयोग की अपील
आगरा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें अपने आस-पास किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या जुए से संबंधित जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इससे अपराध को जड़ से खत्म करने में मदद मिलेगी और समाज में शांति व्यवस्था बनी रहेगी।
पकड़े गए अभियुक्तों की सूची
1. योगेश पुत्र कन्हैयालाल – निवासी लाल मस्जिद, वाटर वर्क्स।
2. दीपक अग्रवाल पुत्र स्व. प्रेम मोहन अग्रवाल – निवासी भगवान नगर, बल्केश्वर, कमलानगर।
3. प्रमोद शर्मा उर्फ पंजू पुत्र स्व. हरीकिशन शर्मा – निवासी शारदा विहार, दयालबाग, न्यू आगरा।
4. पूरन पुत्र राधेश्याम – निवासी सूर्या एन्कलेव, दयालबाग, न्यू आगरा।
5. नीटू पुत्र यशपाल सिंह – निवासी नगला पदी, थाना न्यू आगरा।
6. अनिल पुत्र किल्लन सिंह – निवासी आवास विकास कॉलोनी, थाना जगदीशपुरा।
7. सतीश पुत्र जगदीशचन्द्र – निवासी 58, सूर्यलोक कॉलोनी, खंदारी, न्यू आगरा।
8. प्रवीण प्रताप पुत्र मुकेश चन्द्र – निवासी आवास विकास कॉलोनी, थाना सिकंदरा।
9. सुरेश माहेश्वरी पुत्र हजारीलाल – निवासी लेबर कॉलोनी, बल्केश्वर, कमलानगर।