आगरा में 08 तारीख को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

0

आगरा लाईव न्यूज। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशानिर्देश पर मा० जनपद न्यायाधीश विवेक संगल के मार्गदर्शन में जनपद आगरा में। 08 मार्च 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद आगरा के समस्त तहसील/राजस्व न्यायालय, खंड विकास कार्यालय कमर्शियल न्यायालय उपभोक्ता फॉर्म न्यायालय, भूमि अधिग्रहण प्रतितोष अधिनियम, न्यायालय (LARA कोर्ट), मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण न्यायालय (MACT कोर्ट) दीवानी न्यायालय परिसर में किया जा रहा है तथा दिनांक 5, 6 व 7 मार्च 2025 को लघु अपराधिक वादों (petty offence) की विशेष लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय में किया जायेगा। जिन वादकारी के लघु आपराधिक वाद (petty offence) से संबंधित वाद न्यायालय में लम्बित है वह संबंधित न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अपने वाद का निस्तारण सुलह समझौते के माध्यम से करा सकते है। इसके अतिरिक्त डॉ दिव्यानंद द्विवेदी, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के द्वारा आगरा प्रशासन से एवं बैंक आधिकारियों से यह अपील की गई है कि वादकारियो को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लाभ दिए जाने का प्रयास करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here