मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक हुई संपन्न

0

बैठक से अनुपस्थित रहने पर सहायक आयुक्त हस्तशिल्प, आगरा के खिलाफ़ स्पष्टीकरण जारी करने के दिये निर्देश

आगरा। आयुक्त सभागार में मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक हुई। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार द्वारा सर्वप्रथम प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रगति प्रस्तुत की गयी। अवगत कराया गया कि मण्डल में ऋण वितरण निर्धारित लक्ष्य से अधिक प्राप्त कर लिया गया है। मार्जिन मनी में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति करने के निर्देश दिए। वहीं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में फिरोजाबाद, मथुरा और फिरोजाबाद में भी ऋण वितरण की प्रगति निर्धारित लक्ष्य के करीब पहुंच चुकी है तथा मार्जिन मनी अवमुक्त धनराशि की प्रगति पर भी संतोष व्यक्त किया गया। एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना में मैनपुरी और मथुरा की प्रगति खराब रही। निर्देश दिए कि प्रगति बढ़ाते हुए पूर्ण लक्ष्य की प्राप्ति की जाए। एमओयू प्रस्तावित निवेश में अवगत कराया गया कि लगभग 1213 एमओयू हस्ताक्षरित हो चुके हैं जिसमें से 547 जीबीसी के लिए तैयार हैं।

तत्पश्चात मण्डलीय उद्योग बंधु समिति की विगत बैठक के अनुपालन एवं वर्तमान स्थिति की मंडलायुक्त महोदय द्वारा समीक्षा की गई। यूपीएसआईडीसी क्षेत्र सिकंदरा में ही पूर्व निर्मित स्टोर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम में जल निकासी की समस्या के संबंध में अवगत कराया गया कि स्थायी समाधान हेतु लगभग 80 करोड़ की लागत की डीपीआर शासन स्तर पर स्वीकृत हो चुकी है। अगले वित्तीय वर्ष में धनराशि जारी होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। हरीपर्वत से सेंट जोन्स चौराहे के मध्य रेलवे लाइन के ऊपर सड़क के चौड़ीकरण में अवगत कराया गया कि एमजी रोड़ पर प्रस्तावित मैट्रो की कार्ययोजना का परीक्षण करने के उपरांत ही पीडब्लूडी विभाग द्वारा सड़क चौड़ीकरण का कार्ययोजना तैयार की जाएगी। एत्मादपुर क्षेत्र में आगरा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से गढ़ी रामी को जाने वाली सड़क के चैड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य को स्वीकृति मिल चुकी है। निविदा खोल दी गयी है।

नगर निगम द्वारा संपत्ति कर हेतु भेजे नोटिस व आपत्ति निस्तारण के संबंध में आयुक्त महोदय ने नगर निगम अधिकारियों को औद्योगिक क्षेत्रों के व्यापारियों के साथ अलग से बैठक करने एवं समस्त समस्याओं का निराकरण कराने के निर्देश दिए। नुनिहाई क्षेत्र में नगर निगम द्वारा बनाए गये वेडिंग जोन में अवैध कब्जे की शिकायत पर नगर निगम को अवैध कब्जा हटाने तथा ठेल-ढकेल को वेडिंग जोन में व्यवस्थित रूप से षिफ्ट कराये जाने के निर्देश दिए। फाउण्ड्री नगर में पार्क हेतु छोड़ी गयी जमीन पर सौन्दर्यीकरण कार्य कराए जाने हेतु यूपीसीडा द्वारा कार्ययोजना बनाकर शासन को प्रेषित की जा चुकी है। औद्योगिक क्षेत्र नुनिहाई में रेलवे लाइन पुलिया तक निर्मित नाले की जल निकासी प्रकरण में किसानों से बातचीत कर समाधान का स्थायी विकल्प तलाशने के निर्देश दिए।

फिरोजाबाद में ककरउ कोठी से सिक्स लेन बाईपास तक रोड़ पर अंधेरा रहने की षिकायत पर पीडब्लूडी और फिरोजाबाद नगर निगम को संयुक्त रूप से आगामी बैठक से पूर्व सभी 60 स्ट्रीट लाइटें लगाकर अनुपालन आख्या से अवगत कराने के निर्देश दिए। *गलीचा बिराई प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत प्रषिक्षण शुरू कराये जाने के प्रकरण पर चर्चा की गयी। बैठक से अकारण अनुपस्थित रहने पर मण्डलायुक्त महोदय ने नाराजगी जताई और सहायक आयुक्त हस्तशिल्प, आगरा को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।

निवेश मित्र पोर्टल के अन्तर्गत लंम्बित प्रकरणों की समीक्षा की गयी। उद्योग से संबंधित आगरा में 4, फिरोजाबाद में 5, मैनपुरी में 6 और मथुरा में 7 प्रकरण ऐसे हैं जो निर्धारित समय उपरांत लंबित हैं। समीक्षा करने के बाद मण्डलायुक्त महोदया ने निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों का निस्तारण कर रैकिंग में सुधार लाया जाए। सभी संबंधित विभाग निर्धारित समय सीमा के अन्दर ही प्रकरणों का संज्ञान लेकर उसका निराकरण करने का प्रयास करें। भविष्य में किसी भी प्रकरण के निस्तारण में देरी नहीं की जाए। बैठक के अंत में उद्यमी प्रदीप वासन जी द्वारा बोदला बिचपुरी रोड़ पर अतिक्रमण, जाम और इण्डस्ट्री एरिया के पीछे बने नाला पूरा भरे होने की समस्या रखी गयी। आयुक्त ने नगर निगम अधिकारियों को उक्त समस्याओं के निराकरण कराये जाने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here