एस. एन. मेडिकल कॉलेज में बनी टीबी (क्षय रोग) उन्मूलन की दिशा में प्रगति के लिए नवाचार और रणनीतियाँ…

0

आगरा लाईव न्यूज। सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज, आगरा के प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता जी के संरक्षण में आज NTEP के अंर्तगत Respiratory Regional Tuberculosis Program Management unit level training of Medical College Faculty को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी (क्षय रोग) उन्मूलन की दिशा में प्रगति के लिए नवाचार और रणनीतियाँ।

टीवी एक गंभीर संक्रामक रोग है जिसे खत्म करने के लिए वैश्चिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रयास किए जा रहे है। भारत सरकार ने राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 2025 तक टीबी खत्म करने के का लक्ष्य रखा है, जो WHO के 2030 लक्ष्य से 5 साल पहले है। कार्यक्रम के दौरान अतिथि वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।

डॉ सूर्यकांत त्रिपाठी, ने 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान के मकसद, टीबी से होने वाली मौतों को कम करना एवं नए संक्रमण को रोकने पर प्रकाश डाला।

हाँ गजेन्द्र विक्रम सिंह, ने टीवी के लक्षण, निदान, इलाज एवं रोकथाम के बारे में समझाया।

डॉ सन्तोष कुमार ने टीबी दवाओं से होने वाले दुष्प्रभाव एवं उनसे बचाव और उसके उपचार के बारे में बताया।

डॉ सचिन कुमार गुप्ता ने टीबी के उपचार को विस्तार से समझाया।

डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने रोचक चेस्ट X Ray विषय पर प्रकाश डाला।

डॉ. रिचा मिश्रा ने टीबी की लैब डाग्नोसिस के बारे में बताया।


डॉ. सुधीर चौधरी ने टीबी की बीमारी में चेस्ट Xray के रोल के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. ज्योति बाजपई, डॉ. संजीव लवानिया, डॉ. मधु नायक, डॉ. अतिहर्ष अग्रवाल, डॉ. मधुरम्य शास्त्री ने भी टीबी बीमारी से संबंधित मुख्य विषयों पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कहा कि 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान भारत की टीबी मुक्त राष्ट्र की ओर यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here