ग़ाज़ियाबाद। पति से विवाद के बीच उसके दोस्तों को जेल भिजवाने के लिए रचा था खेल, पुलिस ने फ़र्ज़ी केस दर्ज कराने वाली युवती को अरेस्ट किया।ग़ाज़ियाबाद में कथित गैगरेप व युवती के प्राइवेट पार्ट में बोतल डालने के मामले में पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा करते हुए वादिया ज्योति सागर को ही अरेस्ट किया हैं।
ज्योति ने दीपक चौहान, रोबिन चौहान व् एक अज्ञात पर संगीन धाराओं में FIR कराई थी। पुलिस दीपक व रोबिन की घटना के समय की लोकेशन चैक कराई तो दोनों अलग अलग स्थानों पर मिले। पुलिस की जाँच में पता चला की युवती पहले भी अपने लिव इन पार्टनर पर FIR कराकर समझौता कर चुकी हैं।
इसके बाद फ्रेंड के दोस्त वैभव की शिकायत की थी, इस केस में भी समझौता हुआ। अब पता चला की युवती ने पति को पिस्टल के बल पर शादी करने के जुर्म में जेल भिजवा रखा हैं।
दीपक व रोबिन पति के दोस्त हैं.. अब इन्हे भी जेल भिजवाना चाहती थी.. मगर पुलिस ने उसके मंसूबे पहले ही तोड़ दिए।