आगरा लाईव न्यूज। थाना कागारौल क्षेत्र के गहर्रा की प्याऊ पर शनिवार देर रात को बड़ा हादसा हो गया। दो बाइकों की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया है कि बाइकों पर छह लोग सवार थे। एक बाइक पर चार लोग सवार थे, जिनमें सोनू, वकील, रामरूप और भगवान दास थे। वहीं दूसरी बाइक पर कान्हा पुत्र अमीन निवासी गहर्रा कला, करन पुत्र जलवीर निवासी नगला ढोकरा जैंगरा थे। गहर्रा की प्याऊ क्षेत्र में दोनों तेज रफ्तार में आ रहीं बाइकें आमने-सामने से टकरा गईं।
सभी बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जहां आनन फानन इलाज के लिए ले जाया गया। सीएचसी से गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इसमें पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत की सूचना पर चीख पुकार मच गई।
हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। गांवों के लोगों ने घटनास्थल की ओर दौड़ लगा दी, पुलिस भी पहुंच गई। देर रात इमरजेंसी पर चीख पुकार का माहौल रहा मरने वालों में एक ही परिवार के चार लोग हैं परिजनों ने हंगामा कर दिया। पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया।