पाक में बैठे लोगों से कई बार वॉट्सऐप कॉल पर बात की, बैंक डिटेल्स भेजी बाड़मेर, बालोतरा के पेट्रोलियम संभावित क्षेत्र सरस्वती वेलपेड-5 में पेट्रोलियम कंपनी का एक कर्मचारी पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था। उसने पाकिस्तान में बैठे कुछ लोगों को अपनी बैंक डिटेल्स भेजी थी। जब उसके मोबाइल को खंगाला गया तो वॉट्सऐप कॉल पर कई बार पाकिस्तान में बात करना भी सामने आया। पुलिस ने उसे गुरुवार को पकड़ा था। बाड़मेर CID ऑफिस (जोन यूनिट) में शनिवार को सुरक्षा एजेंसियां आरोपी से पूछताछ की।
बालोतरा ASP गोपाल सिंह भाटी ने बताया- सड़ा गांव में सरस्वती वेलपेड-5 पर पेट्रोलियम के काम में जुटी हैलीबर्टन कंपनी के सुरक्षाकर्मी ने लेबर प्यारे खान (25) के बारे में सिणधरी पुलिस को जानकारी दी थी। उसे प्यारे खान की गतिविधियां संदिग्ध लगी थीं। गुरुवार को सिणधरी पुलिस ने शिव इलाके (बाड़मेर) के जोरानाडा निवासी प्यारे खान पुत्र जमाल खान को जासूसी के शक में हिरासत में लिया और मोबाइल जब्त कर लिया था। उस पर सामरिक सूचनाएं साझा करने का शक है।
मोबाइल का डेटा खंगाला तो मिले सबूत
पुलिस के मुताबिक- प्यारे खान के मोबाइल का डेटा खंगाला गया तो पता चला कि वह वॉट्सऐप कॉल के जरिए पाकिस्तान में बैठे लोगों के संपर्क में था। पुलिस को उस पर भारत की खुफिया जानकारियां साझा करने का शक हुआ। डिटेन करने के बाद सीआईडी और इंटेलिजेंस एजेंसियों को सूचित किया गया। बाड़मेर के सीआईडी जोन यूनिट बालोतरा ऑफिस में सीआईडी और सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।
पाकिस्तान किए कई वॉट्सऐप कॉल
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि प्यारे खान कई दिनों से वॉट्सऐप कॉल के जरिए पाकिस्तान में बात कर रहा था। उसे जानकारी साझा करने के लिए पैसों का लालच दिया जा रहा था। इसके लिए उसने पाकिस्तान में बैठे संदिग्धों को अपने बैंक खाते की डिटेल्स भेजी थी। हालांकि पकड़े जाने तक उसके बैंक अकाउंट में राशि आई या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि शनिवार की पूछताछ के बाद और मोबाइल डिटेल सामने आने के बाद कई राज खुल सकते हैं।
आरोपी बोला- राजस्थान से बाहर नंबर लग गया
शनिवार शाम पूछताछ के बाद सीआईडी ऑफिस के बाहर एक अधिकारी की मौजूदगी में प्यारे खान ने मीडिया को बताया- गलती से राजस्थान के बाहर कॉल लग गया था। उसने बताया कि पाकिस्तान कॉल लग गया था। मैंने बैंक डायरी की फोटो भेजी थी। मेरे पास कोई पैसा नहीं आया। हालांकि प्यारे खान ने पूछताछ में क्या बताया और उसके मोबाइल फोन से क्या डिटेल मिली, इसकी अभी सीआईडी के अधिकारियों ने जानकारी नहीं दी है।
यह खबर भी पढ़ें…
पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था रेलवे कर्मचारी:
सेना से जुड़ी गुप्त सूचनाएं भेजी; राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर गिरफ्तारबीकानेर में एक रेलवे कर्मचारी पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था और सेना से जुड़ी गुप्त सूचनाएं पाकिस्तान पहुंचा रहा था। पुलिस इंटेलिजेंस को उसके खिलाफ राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के सबूत मिले हैं। इस पर उसे गिरफ्तार किया गया है और कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।