मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय में सातवें प्रधानमंत्री जनऔषधि कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

0

आगरा लाईव न्यूज। केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रो0 एस0पी0 सिंह बघेल ने मानसिक स्वास्थ्य संस्थान को एक एम्बुलेन्स जनहित में की समर्पित, 02 सोलर लाईट, आर0ओ0 प्लांट तथा ओपन जिम प्रदान कराने की घोषणा की।* आगरा। आज मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय, आगरा में सातवें प्रधानमंत्री जनऔषधि कार्यक्रम को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री प्रो0 एस0पी0 सिंह बघेल तथा विशिष्ट अतिथि विधायक पुरूषोत्तम खण्डेलवाल की गरिमामई उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर एव भगवान ंधन्वंतरी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करने के साथ हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री प्रो0 एस0पी0 सिंह बघेल ने चिकित्सकों के साथ-साथ पैरा मेडिकल स्टाफ को सम्बोधित करते हुए प्रेरित किया कि प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें जन औषधि केन्द्रों के माध्यम से आमजन को स्वास्थ्य एवं चिकित्सीय सस्ती व शुलभ सुविधाओं को प्रदान किया जा रहा है। मा0 मंत्री ने कहा कि आप सभी के द्वारा आमजनता में प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें तथा आने वाले मरीजों को लाभ प्राप्त करने हेतु जागरूक करें। मा0 मंत्री महोदय ने अपने सम्बोधन में केन्द्र सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिये अधिक से अधिक जन औषधि केन्द्र खोलने के प्रयासों को विस्तार से बताया। विशिष्ट अतिथि मा0 विधायक पुरूशोत्तम खण्डेलवाल द्वारा जन औषधि केन्द्र में उच्च गुणवत्ता की सस्ती औशधियों का लाभ मरीजों तक पहुचानें के लिये चिकित्सकों को आह्वान किया।

इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रो0 एस0पी0 सिंह बघेल ने केन्द्रीय योजना से प्राप्त एक एम्बुलेन्स को संस्थान को जनहित में समर्पित किया। केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रो0 एस0पी0 सिंह बघेल जी द्वारा मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय, आगरा को 02 सोलर लाईट, आर0ओ0 प्लांट तथा ओपन जिम प्रदान कराने की घोषणा की गयी तथा कहा कि शीघ्र ही इसकी स्थापना की जायेगी। कार्यक्रम में डा0 अरून श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी, आगरा मानसिक संस्थान के प्रो0 दिनेश सिंह राठौर, निदेशक एवं प्रो0 अनिल कुमार सिसौदिया, चिकित्सा अधीक्षक आदि उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here