राज्य महिला आयोग अध्यक्ष द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट परिसर) में इंसीरेटर मशीन का बटन दबाकर किया उदघाटन
महिलाओं के प्रति समाज के दृष्टिकोण में आया है बदलाव, सामुदायिक स्थानों पर वेंडिंग मशीन युक्त पिंक टॉयलेट तथा अन्य सुविधाएं की जाएंगी सुनिश्चित- मा. अध्यक्ष
आगरा लाईव न्यूज। आज उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने आईएसबीटी आगरा, का औचक निरीक्षण किया, अध्यक्ष महोदया के अंतर्राज्यीय बस अड्डा पहुंचने पर बस स्टेशन कर्मचारियों अधिकारियों भगदड़ मच गई, अध्यक्ष चौहान द्वारा सर्व प्रथम आईएसबीटी परिसर में बने सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया गया, जहां उन्हें मौके पर गंदगी पसरी मिली, साफ सफाई के मानकानुरूप व्यवस्था नहीं मिलने पर स्टेशन प्रभारी व कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई, तथा शौचालयों में पसरी गंदगी के लिए जवाब तलब किया तथा निर्देशित किया कि महिलाओं तथा पुरुषों के लिए टॉयलेट की अलग अलग व्यवस्था तथा उच्च स्तरीय साफसफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा महिलाओं हेतु अलग से शौचालय निर्माण के निर्देश दिए।
तत्पश्चात अध्यक्ष द्वारा महिला यात्रियों से बातचीत की गई तथा उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की, अध्यक्ष महोदया द्वारा संपूर्ण परिसर, कार्यालय आदि का निरीक्षण किया तथा विशेष निर्देश दिए।तत्पश्चात मा. अध्यक्ष महोदया जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट परिसर) आगरा पंचकुईया, परिसर पहुंची, जहां बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कल्याणम फाउंडेशन के सौजन्य से लगाई गई इंसीरेटर मशीन का बटन दबाकर उद्घाटन किया तथा उपस्थित शिक्षिकाओं, छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने कहा कि बहुत ही हर्ष का विषय है कि ‘कल्याणम फाउण्डेशन’ संस्था द्वारा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के दस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बेटियों को उत्तम स्वास्थ्य और स्वच्छ वातावरण प्रदान करने हेतु जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट परिसर) में इंसीरेटर मशीन लगाई गई है, उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति समाज का दृष्टिकोण में बदलाव आया है अब सामाजिक संस्थाएं भी महिला कल्याण हेतु आगे आ रही हैं, उन्होंने छात्राओं को आगे बढ़ने, शिक्षा प्राप्त कर अपने तथा अपने अभिभावकों के सपने साकार करने हेतु प्रेरित किया।
तत्पश्चात अध्यक्ष महोदया ने डायट परिसर का निरीक्षण किया, डायट परिसर में बने एक मात्र शौचालय में गंदगी मिली तथा शौचालय में वेंडिंग मशीन भी नहीं लगी थी,मौके पर उपस्थित डायट प्राचार्य को कड़ी फटकार लगाई तथा कहा कि बड़ी संख्या में शिक्षिकाएं व छात्राएं परिसर में आती हैं लेकिन एक ही शौचालय होना नाकाफी है उसमें भी अत्यंत गंदगी है जिसका डायट प्राचार्य की जवाब नहीं दे सके, अध्यक्ष महोदया ने शौचालय की उच्च स्तरीय साफसफाई सुनिश्चित करने तथा सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन लगाने तथा शौचालय की संख्या बढ़ाने के कड़े निर्देश दिए।