आगरा मंडल का ईदगाह स्टेशन बना ईट राइट स्टेशन

0

आगरा लाईव न्यूज। मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर प्रसाद के निर्देशन में आगरा मंडल के ईदगाह स्टेशन को ईट राइट स्टेशन का दर्जा मिला है, इससे पूर्व आगरा मंडल के 07 स्टेशन जिसमें आगरा कैंट, आगरा फोर्ट, धौलपुर, कोसीकलां, मथुरा जं. एवं अछनेरा जं. व राजा की मंडी स्टेशन को ईट राइट स्टेशन का दर्जा मिल चुका है| आगरा मंडल में कुल 08 स्टेशनो को ईट राइट स्टेशन का दर्जा मिल चुका है। फूड सेफ्टी एवं स्टैंडर्स ऑथोरिटी ऑफ़ इण्डिया की ओर से यह प्रमाणपत्र जारी किया गया है।

ऑथोरिटी की ओर से सही भोजन बेहतर जीवन योजना प्रारंभ की गयी है। इसके तहत खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले संस्थान जो न्यूनतम मानक पूरे करते हैं। संस्थानों की ओर से इस बाबत किये आवेदन के आधार पर रेलवे चिकित्सा विभाग की ओर से अभिहित अधिकारी प्रयागराज ए. के. पौद्दार एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी आगरा श्री जनक सिंह द्वारा जांच कराई गयी है एवं थर्ड पार्टी ऑडिट द्वारा परीक्षण किया गया। इसकी रिपोर्ट के आधार पर ईट राइट स्टेशन प्रमाणपत्र फूड सेफ्टी एवं स्टेण्डर्स अथॉरिटी आफ इण्डिया द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here