आगरा लाईव न्यूज। ताजनगरी आगरा में घूमने आई कनाडा की पर्यटक ANELTE PRIM की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जांच के दौरान टाइफाइड होने की पुष्टि हुई। सूचना मिलते ही थाना पर्यटन प्रभारी प्रीति चौधरी ने अस्पताल पहुंचकर मरीज का हाल चाल जाना और आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, ANELTE PRIM अपने मंगेतर HANS PRIM के साथ आगरा भ्रमण पर आई थीं और ताज व्यू होटल में ठहरी हुई थीं। कल रात अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें पाठक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
चिकित्सा जांच में टाइफाइड होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने उनका समुचित इलाज शुरू कर दिया। पर्यटन थाने के अस्पताल प्रशासन द्वारा मेमो भेजकर इस घटना की जानकारी दी गई, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना पर्यटन प्रभारी ने अस्पताल पहुंचकर पर्यटक का हालचाल लिया। पर्यटन प्रभारी की ओर से उन्हें CUG नंबर प्रदान किया गया, जिससे किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वे तत्काल संपर्क कर सकें। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि ANELTE PRIM को आवश्यक सभी चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है।
पर्यटन प्रभारी ने भी आश्वासन दिया है कि विदेशी पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर हरसंभव सहायता मुहैया कराई जाएगी।