आगरा लाईव न्यूज। होली से पहले आगरा पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। थाना रकाबगंज पुलिस ने बालूगंज चौराहे के पास स्थित एक मकान में छापा मारकर जुआ खेल रहे 11 व्यक्तियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹1,24,880 नकद, तीन ताश की गड्डी और छह मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, 12 मार्च 2025 को थाना क्षेत्र में गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बालूगंज इलाके में एक मकान में ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेला जा रहा है। होली से पहले बड़े स्तर पर जुआ खेले जाने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाई और मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर 11 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान जोनी, पिंटू, वसीम, नरेंद्र, रोहित, भानू उर्फ जितेंद्र, सुनील सोनकर, लवीस, विनय, शिवा और पिंटू के रूप में हुई है। सभी आरोपी थाना रकाबगंज क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के निवासी हैं। पुलिस ने मौके से ₹1,24,880 नकद, तीन ताश की गड्डी और छह मोबाइल फोन बरामद किए। सभी गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध सार्वजनिक जुआ अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक: देव करण उपनिरीक्षक: संदीप कुमार, विपिन कुमार प्रशिक्षु उपनिरीक्षक: सूरज चौहान अन्य पुलिसकर्मी: विनय धामा, रविंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, शुभम राठी, प्रेम शंकर, प्रशांत, अवधेश चौधरी और रवि कुमार आदि शामिल रहे। थाना पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं : जोनी पुत्र बनवारी लाल (चीलगढ़ रोड) पिंटू पुत्र बनवारी लाल (चीलगढ़ रोड) वसीम पुत्र अमीर खां (छीपीटोला) नरेन्द्र पुत्र शिशुपाल (औलिया रोड) रोहित पुत्र बबली (औलिया रोड) भानू उर्फ जितेन्द्र पुत्र चन्दन सिंह (औलिया रोड, छीपीटोला) सुनील सोनकर पुत्र प्रेम सोनकर (बालूगंज) लवीस पुत्र रहीश (छीपीटोला) विनय पुत्र विजय (चीलगढ़ औलिया रोड) शिवा पुत्र जग्गू (चीलगढ़ औलिया रोड) पिंटू पुत्र ओमप्रकाश (औलिया रोड, छीपीटोला)।
क्राइम रिपोर्टर बृजमोहन निगम