आगरा लाइव न्यूज़: आगरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के पोस्टर को फाड़ने के आरोप में समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष पंकज कसाना को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना मंगलवार रात की है, जब ताजगंज थाना क्षेत्र के बसई खुर्द इलाके में भाजपा का एक पोस्टर फाड़ा गया था। इस मामले में भाजपा नेता जीतेश स्वरुप ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर सीसीटीवी फुटेज की मदद से पंकज कसाना की पहचान की गई।

विरोध में सपा का नारा ‘न कटेंगे न बटेंगे’ उपचुनाव के मद्देनजर भाजपा और सपा के बीच सियासी घमासान बढ़ता जा रहा है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सीएम योगी के नारे का विरोध करते हुए ‘न कटेंगे न बटेंगे’ का नारा दिया है। इस नारे को लेकर सपा कार्यकर्ता भाजपा के नारे का विरोध कर रहे हैं।