आगरा लाइव न्यूज़: दीपावली के अवसर पर शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता और देश के वीर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता स्मृति उपवन में आयोजित इस कार्यक्रम में 1100 दीपक प्रज्वलित किए गए। ‘एक दिया शहीदों के नाम’ दीपोत्सव का शुभारंभ शुभम गुप्ता के माता-पिता पुष्पा गुप्ता और बसंत गुप्ता ने दीप जलाकर किया। इस दौरान अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी दीप जलाकर शहीदों को नमन किया।
भावुक हुए आगंतुक, भारत माता के जयघोष से गूंजा परिसर
शहीदों की स्मृति में दीप जलाते हुए शुभम गुप्ता के माता-पिता भावुक हो गए, जिसे देख उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। सभी ने शहीदों को सलामी दी और जयकारे लगाए। कार्यक्रम में बेटियों ने रंगोली बनाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी, जिनमें अनुष्का गुप्ता, रितिका गुप्ता और अदिति गुप्ता की रंगोली को सभी ने सराहा।
विशेष अतिथियों की उपस्थिति
इस आयोजन में राहुल गुप्ता, राजीव गुप्ता, कमलेश गुप्ता, रमाकांत गुप्ता, सत्यदेव गुप्ता, हेमंत गुप्ता, भूपेंद्र गुप्ता, नरेश गुप्ता, नितिन गुप्ता, संजय गुप्ता, शालू गुप्ता, लता गुप्ता, सोनम गुप्ता, विमला गुप्ता, प्रिया गुप्ता, अतुल गुप्ता, दिलीप गुप्ता, सोनी गुप्ता और मधु गुप्ता जैसी हस्तियां शामिल रहीं।