पांच हजार से अधिक आबादी की ग्राम पंचायत को बनाया जायेगा मॉडल सोलर ग्राम

0

मॉडल सोलर ग्राम के घरों में सोलर लाइट सिस्टम, कृषि के लिए सौर पम्प तथा गांव की मुख्य सड़कों व सार्वजनिक स्थलों पर भी की जायेगी सोलर लाइट की व्यवस्था।

आगरा लाईव न्यूज। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी/परियोजना अधिकारी यूपीनेडा नागेन्द्र कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त योजना के अन्तर्गत जनपद में 05 हजार से अधिक आबादी की ग्राम पंचायतों में प्रतियोगिता आयोजित कर श्रेष्ठ ग्राम पंचायत में मॉडल सोलर गांव के रूप में चयनित किया जायेगा, जिसके तहत शासन के मंशानुरूप जनपद के एक ग्राम पंचायत को चयन कर पूर्णतया सौर्य ऊर्जा से उत्पादन कर प्रदेश में रूफटाप सोलर को बढावा दिया जायेगा। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि चयनित ग्राम पंचायत में ग्रामीण समुदाय को उनकी विद्युत आपूर्ति को पूर्ण करने हेतु आत्मनिर्भर भी बनाया जायेगा।

चयनित ग्राम के सभी घरों में सोलर लाइट सिस्टम, जल प्रणाली के संचालन हेतु सौर परियोजना, कृषि के लिए सौर पम्प तथा गांव की मुख्य सड़कों व सार्वजनिक स्थलों में सोलर लाइट की भी व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि प्रत्येक विकास खण्ड से प्राप्त आवेदनों को निगरानी एवं समन्वय हेतु जिला स्तरीय कमेटी के समक्ष प्रस्तुत कर स्वीकृति प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माडल सोलर ग्राम के लिए भारत सरकार द्वारा एक करोड़ वित्तीय सहायता का प्राविधान किया गया है। उन्होंने यह भी बताया है कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद के प्रत्येक शासकीय कार्यालय में रूफ टाप सोलर सिस्टम की स्थापना की जायेगी, जो उनकी आवंटित लोड के सापेक्ष होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here