500 मीटर बाजार संगठन की ओर से होली मिलन समारोह में लगा नेत्र चिकित्सा शिविर ।
आगरा लाईव न्यूज। 500 मीटर बाजार संगठन की ओर से पुरानी मंडी चौराहा पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुवेश और आईपीस अलोक नारायण ने की। संस्थापक चेतन अरोरा ने बताया कि होली मिलन समारोह में ताजगंज क्षेत्र के हिन्दू व मुस्लिम व्यापारियों ने एकता का परिचय देते हुए प्रेम और सौहार्द के साथ एक दूसरे को होली और रमजान की बधाई दी। शाहजहां गार्डन टूरिस्ट हेल्प एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने संगठन के साथ मिलकर ताजगंज को सुन्दर और स्वच्छ बनाने के लिए प्रण लिया।
अध्यक्ष कृष्ण मुरारी अग्रवाल ने बताया कि समारोह में हेल्प एज संस्था की सहयोग से करीब 400 मरीजों की नि:शुल्क नेत्रों की जाँच कराई और मुफ्त चश्मे भी बनवाये गए। इस अवसर पर रविंद्र वर्मा, बृजमोहन अरोड़ा, रामचरण पोरवाल, रामकुमार प्रजापति, नरेश सहगल, शिवनाथ जादौन, शिवम शर्मा, राहुल शिवहरे, मयंक अग्रवाल, गोविंद वर्मा, अमित शिवहरे, पवन शिवहरे, अरविंद गोयल, प्रदीप राठौर, सुमाइल खान, राजेश गुप्ता, अंजुम, आसिफ, इरशाद आदि मौजूद रहे।