दिनदहाड़े 15 लाख की लूट! भीड़ के बीच ज्वेलर्स के कर्मचारी से बदमाशों ने छीना बैग और फरार

0

पुलिस के लिए बड़ा सवाल! 15 लाख की लूट के पीछे बदमाशों का हाथ या कोई गहरी चाल?

बेखौफ बदमाशों की दबंगई! भीड़ के बीच ज्वेलर्स के कर्मचारी से 15 लाख उड़ाए, सभी बने तमाशबीन, अपराधियों का खौफ या जनता की लाचारी? भीड़ के बीच से 15 लाख की लूट, किसी ने नहीं की मदद

इतनी सफाई से लूट कि पुलिस भी सोच में पड़ गई! क्या सबकुछ प्लान के मुताबिक हुआ? बदमाशों ने मारा हाथ या कोई अंदरूनी भेदिया था शामिल? 15 लाख के गायब होने की मिस्ट्री गहरी!

बदमाशों की परफेक्ट टाइमिंग या किसी अंदरूनी आदमी की चाल? 15 लाख की गुत्थी और भी उलझी! बदमाश लूट कर निकल गए और पुलिस अब तक सुराग तक नहीं जुटा पाई! आखिर खाकी इतनी सुस्त क्यों?

आगरा में एक तरफ बेरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भरे बाजार में 15 लाख की लूट हो जाती है—यह कानून व्यवस्था पर एक बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। बाजारों में गश्त कर रही थी पुलिस और उधर 15 लाख लूट लिए गए! क्या सिर्फ दिखावे के लिए है सुरक्षा?

चेकिंग अभियान जारी, लेकिन अपराधी बेखौफ! कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े 15 लाख की लूट, थाना कोतवाली में निरीक्षण और उसी दिन लूट! पुलिस की सतर्कता पर उठे सवाल

आगरा लाईव न्यूज। शहर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी बेखौफ वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे। ताजा मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के मानपाड़ा मोहल्ले का है, जहां दिनदहाड़े ज्वेलर्स के एक कर्मचारी को घेरकर बदमाशों ने 15 लाख रुपये लूट लिए। वारदात इतनी तेजी से हुई कि जब तक लोग कुछ समझ पाते, बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। बाजार के व्यस्त इलाके में सरेआम हुई इस दुस्साहसिक लूट ने कारोबारियों और स्थानीय लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है, जबकि पुलिस के लिए यह घटना कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, ज्वेलर्स का कर्मचारी दुकान का 15 लाख रुपये बैंक में जमा कराने जा रहा था, तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उसे घेर लिया। वे नोटों से भरा बैग छीनने लगे, लेकिन कर्मचारी ने जब विरोध किया, तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और देखते ही देखते बैग लेकर फरार हो गए। वारदात के दौरान वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही लुटेरे आंखों से ओझल हो चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि लुटेरों की पहचान की जा सके। फिलहाल ज्वेलर्स का कर्मचारी पुलिस के साथ है, जिससे पूछताछ जारी है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि लूटी गई रकम किस ज्वेलर की थी। इस घटना ने न सिर्फ व्यापारियों में दहशत फैला दी है, बल्कि आगरा पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

थाना कोतवाली में आकस्मिक निरीक्षण और उसी दिन लूट गौरतलब है कि इसी दिन डीसीपी सिटी आगरा द्वारा थाना कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारी/कर्मचारीगणों की बायोमेट्रिक हाजिरी, महिला हेल्प डेस्क, शस्त्रागार, थाना परिसर व कार्यालय के रजिस्टरों की जांच की गई। साथ ही एस एच ओ कोतवाली को कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि निरीक्षण के दिन ही कोतवाली क्षेत्र में इतनी बड़ी लूट हो गई, जिसने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अब देखना यह होगा कि पुलिस कितनी जल्दी अपराधियों तक पहुंच पाती है और इस हाई-प्रोफाइल लूट का पर्दाफाश कर पाती है।

क्राइम रिपोर्टर बृजमोहन निगम की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here