विकास भवन सभागार में जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं संबधित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक संपन्न

0

आगरा लाईव न्यूज। मुख्य विकास अधिकारी आगरा की अध्यक्षता में आज बैठक के गई।समीक्षा बैठक में जीरो पॉवर्टी में जनपद आगरा की स्थिति संतोषजनक न होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। इस सम्बन्ध में सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि वह अपने विकास खण्ड के सचिवों / सर्वेयर से कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित होने के कारण तत्काल अनुश्रवण करते कार्य पूर्ण करायेंगे तथा परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण इसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग करते हुए अधोहस्ताक्षरी को अवगत करायेंगी आवासों के सर्वे का कार्य 31 मार्च 2025 तक ही पूर्ण होना है। अतः ग्रामीण स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए। जिससे आमजन को इसकी जानकारी उपलब्ध हो सके।मनरेगा के अन्तर्गत तालाबों और वृक्षारोपण के अवशेष कार्यों को एक सप्ताह मे पूर्ण कराने के निर्देश दिए गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here