ऑपरेशन क्लीन : पुलिस ने 1,130 लीटर अवैध शराब और 285 किलो काजू को जेसीबी से गड्ढे में दबाकर किया नष्ट!

0

आगरा लाईव न्यूज। आगरा में अवैध कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई! कमिश्नरेट पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत थाना हरीपर्वत में जब्त 1,130 लीटर अवैध शराब और 285 किलोग्राम काजू को नष्ट कर दिया। न्यायालय के आदेश के बाद गठित विशेष टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। मालखाने में रखी जब्त सामग्री को ट्रांसपोर्ट नगर चौकी परिसर में लाकर बड़े गड्ढे में डालकर जेसीबी से पूरी तरह खत्म कर दिया गया।

7 केस, 1,130 लीटर शराब और 285 किलो काजू का सफाया

यह कार्रवाई उन सात मामलों में की गई, जिनमें अवैध शराब और संदिग्ध काजू जब्त किए गए थे। थाना हरीपर्वत पुलिस ने कोर्ट में मजबूती से पैरवी की, जिसके बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने नष्टीकरण का आदेश दिया। आदेश मिलते ही पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त हरीपर्वत, कार्यपालक मजिस्ट्रेट, थाना प्रभारी हरीपर्वत, अपराध निरीक्षक, वरिष्ठ उपनिरीक्षक और हेडमोहर्रिर शामिल थे।

जेसीबी से खुदवाया गड्ढा, जमीन में समा गई शराब और काजू

20 मार्च 2025 को पुलिस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। ट्रांसपोर्ट नगर चौकी परिसर में एक बड़ा गड्ढा खुदवाया गया, जिसमें 1,130 लीटर शराब और 285 किलो काजू डाले गए। इसके बाद जेसीबी से मलबा डालकर सब कुछ नष्ट कर दिया गया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने पूरे प्रोसेस की निगरानी की, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी सामग्री दोबारा इस्तेमाल न हो सके।

अवैध कारोबारियों पर पुलिस का कड़ा वार

कमिश्नरेट पुलिस ने साफ कर दिया है कि अवैध शराब और नकली सामान का धंधा करने वालों की अब खैर नहीं। ऑपरेशन क्लीन के तहत लगातार ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी। पुलिस ने जनता से भी अपील की कि अगर कहीं अवैध शराब या मिलावटी सामान बेचा जा रहा है, तो तुरंत सूचना दें। इस हाई-प्रोफाइल नष्टीकरण अभियान से शहर में अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का यह सख्त रुख साफ संकेत दे रहा है—अवैध धंधे वालों के लिए अब कोई जगह नहीं!

क्राइम रिपोर्टर बृजमोहन निगम कि रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here