आगरा लाईव न्यूज। कमला नगर पुलिस ने चोरी के एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, जो सुनसान पड़े मकानों की रेकी कर रात के अंधेरे में ताले तोड़कर वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने इनके पास से चोरी के 13 मोबाइल फोन, नकदी और चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले औजारों के अलावा एक ऑटो भी बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल यह गिरोह रेकी और भागने के लिए करता था। यह गिरोह बेहद संगठित तरीके से बड़े शहरों में घूमकर सुनसान मकानों को निशाना बनाता था। इनका तरीका बेहद शातिराना था—दिन में ऑटो से चक्कर काटकर मकानों की रेकी करते और रात के सन्नाटे में अपने औजारों से ताले तोड़कर लाखों का माल उड़ा लेते। मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कमला नगर थाना क्षेत्र के यमुना पुल के नीचे कच्चे रास्ते पर दबिश दी और चारों अपराधियों को रंगे हाथों धर दबोचा।
गिरफ्त में आए आरोपियों में आगरा, फिरोजाबाद और हाथरस के शातिर बदमाश शामिल हैं, जो पहले भी चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस पूछताछ में इन बदमाशों ने कबूल किया कि वे इसी ऑटो का इस्तेमाल कर नए ठिकानों की तलाश करते थे और वारदात के बाद माल ठिकाने लगाकर फरार हो जाते थे। इनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि ये शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के पीछे मास्टरमाइंड थे। कमला नगर पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए पूरी प्लानिंग के साथ जाल बिछाया और जैसे ही ये संदिग्ध हालत में नजर आए, तुरंत इन्हें घेरकर दबोच लिया।
इस शानदार कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी निशामक त्यागी, चौकी प्रभारी बल्केश्वर प्रदीप कुमार, चौकी प्रभारी बृज विहार अमित कुमार, चौकी प्रभारी कमला नगर विकास कुमार, उपनिरीक्षक सचिन कुमार और उपनिरीक्षक रोहित वर्मन सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों और इनके नेटवर्क की कड़ियां खंगाल रही है, ताकि शहर में हो रही चोरी की घटनाओं पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।