टैम्पो चालकों की मनमानी फिर से बढ़ी, अतिरिक्त सीटें लगाकर सवारियाँ भरने से खतरे में पड़ी जनता की जान, यातायात विभाग की कार्रवाई पर सवाल

0
Oplus_131072

आगरा लाईव न्यूज। आगरा शहर से लेकर देहात तक टैम्पो चालकों की मनमानी एक बार फिर सड़कों पर देखने को मिल रही है। ज्यादा मुनाफे के चक्कर में ऑटो चालक अपने वाहनों में अतिरिक्त सीटें लगाकर तीन-तीन सवारियाँ बैठा रहे हैं, जिससे यात्री की जान जोखिम में पड़ रही है। नियमों का उल्लंघन करते हुए ये टैम्पो चालक सड़कों पर फर्राटे से दौड़ रहे हैं और यातायात पुलिसकर्मियों की आंखों के सामने ये मनमानी हो रही है। जबकि यातायात विभाग समय-समय पर जागरूकता अभियान चला कर इन वाहन चालकों को सचेत करता है, लेकिन इसका कोई असर नहीं दिख रहा है।

अधिक मुनाफे का लालच अतिरिक्त सीटें

आटो में लगाई जाने वाली अतिरिक्त सीटों को लगाना टैम्पो चालकों के लिए ज्यादा मुनाफे का जरिया बन गया है। नियमों के अनुसार, एक टैम्पो में केवल 3 से 4 सवारियाँ ही बैठाई जा सकती हैं, लेकिन ऑटो चालकों द्वारा ज्यादा सवारी बैठाने के लिए अतिरिक्त सीटें लगवाकर गाड़ियों में 5-6 सवारियाँ बैठाई जा रही हैं। यह न केवल यात्री के लिए खतरनाक है, बल्कि सड़कों पर चल रहे अन्य वाहन चालकों और पैदल चलने वालों के लिए भी बड़ा खतरा उत्पन्न कर रहा है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इन टैम्पो चालकों द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों पर भी यह नियमों का उल्लंघन खुलेआम किया जा रहा है, और यातायात पुलिसकर्मी मौजूद होने के बावजूद कार्यवाही नहीं करते।

पूर्व में हुए हादसे, कई जिंदगियाँ हो चुकी हैं खत्म

टैम्पो चालकों की मनमानी के कारण पहले भी कई गंभीर हादसे हो चुके हैं। कई बार हादसे में बड़े-बुजुर्गों और बच्चों की जान चली गई है। इन हादसों के बाद कुछ समय के लिए कार्यवाही की जाती है, लेकिन फिर धीरे-धीरे हालात वही के वही हो जाते हैं। कुछ समय पहले सिकंदरा क्षेत्र में हुए एक भीषण हादसे में एक पिता और दो मासूम बच्चों ने अपनी जान गंवाई थी। हादसा इतना भयावह था कि पूरा ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। यह हादसा सड़कों पर तेज़ रफ्तार और अतिरिक्त सवारियों के कारण हुआ था।

क्या कानून जागेगा या फिर यह भी ठंडे बस्ते में चला जाएगा?

सवाल यह उठता है कि क्या किसी बड़े हादसे के बाद ही कानून जागेगा और फिर कुछ समय तक जागरूकता अभियान चलाकर इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा? या फिर सच में इस पर कड़ी कार्रवाई होगी? हर बार हादसे के बाद जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं, लेकिन कुछ ही समय में ये अभियान ठंडे बस्ते में डाल दिए जाते हैं और फिर वही स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

यातायात विभाग की कड़ी कार्रवाई की जरूरत

आवश्यकता है कि यातायात विभाग और पुलिस प्रशासन इस पर कड़ी कार्रवाई करें। अतिरिक्त सीटों वाले ऑटो को पकड़कर उनका पंजीकरण रद्द किया जाए और भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान किया जाए। यदि इस समस्या को तत्काल हल नहीं किया गया, तो यह किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है, जिसकी जिम्मेदारी फिर से प्रशासन की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here