5 साल के अपहृत बच्चे को 4 घंटे में पुलिस ने बचाया, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

0

आगरा लाईव न्यूज। थाना न्यू आगरा पुलिस ने अपहरण की घटना का तेजी से खुलासा करते हुए मात्र 4 घंटे में 5 वर्षीय बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस ने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया और अपहरण में इस्तेमाल ऑटो भी जब्त कर लिया।

घटना का पूरा मामला : 24 मार्च 2025 को एक व्यक्ति ने थाना न्यू आगरा में शिकायत दर्ज कराई कि उसके 5 साल के बेटे को किसी अज्ञात व्यक्ति ने अगवा कर लिया है। पुलिस ने तुरंत धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, स्थानीय लोगों से पूछताछ की और मुखबिर की सूचना पर महज 4 घंटे में अपहरणकर्ता तक पहुंच गई। खासपुर चौराहे से आरोपी को गिरफ्तार कर बच्चे को सुरक्षित छुड़ा लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी : पंछी पुत्र बाबूलाल (निवासी बहादुरपुर, थाना न्यू आगरा, आगरा)

क्या-क्या बरामद हुआ?

अपहृत बच्चा (सुरक्षित), घटना में प्रयुक्त ऑटो

पुलिस की सराहनीय कार्रवाई : बच्चे को सही-सलामत पाकर परिवार भावुक हो गया और पुलिस टीम का आभार जताया।

पुलिस टीम : प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह, उप गुलवीर सिंह, महिला उप शमा चौधरी, चौकी प्रभारी अमर विहार, उप शिवम सिंह, प्रधान उप राहुल तेवतिया, प्रशिक्षु उप हिमांशु पांडेय।

आगरा पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना तेज और प्रभावी पुलिसिंग की बदौलत इस घटना का सिर्फ 4 घंटे में सफल समाधान हुआ, जिसकी हर ओर तारीफ हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here