आगरा लाईव न्यूज। मथुरा में पुलिस और एएनटीएफ टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने करोड़ों रुपये के मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें से करीब 1.62 किलो हेरोइन और 469 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये आंकी जा रही है। आगरा एएनटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि मथुरा से बड़ी मात्रा में हेरोइन और स्मैक लेकर एक तस्कर दिल्ली जाने की फिराक में है। इस पर टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की। गुप्त सूचना के आधार पर मालगोदाम के पास बनी मजार के पास से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया गया। जब पुलिस ने उसके पास मौजूद गंदे बैग को खोला तो अंदर से भारी मात्रा में मादक पदार्थ और 1755 रुपये बरामद हुए।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मो. गयास अंसारी बताया, जो मूल रूप से बिहार के जमुई जिले के दौलतपुर गांव का रहने वाला है और फिलहाल दिल्ली में रह रहा था। आरोपी मथुरा में मादक पदार्थ की सप्लाई देने आया था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह खेप कहां सप्लाई की जानी थी और इस तस्करी के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।