मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर आगरा में बदलेगी यातायात व्यवस्था

0

आगरा लाईव न्यूज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज आगमन और भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए यातायात और पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह व्यवस्था सुबह 8:00 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक लागू रहेगी, जिससे आम जनता को असुविधा न हो और सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। इस दौरान सुभाष पार्क से कोठीमीना बाजार और शाहगंज की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा, सभी वाहन कलेक्ट्रेट तिराहे से होकर गुजरेंगे। नलबंद तिराहे से भी कोठीमीना बाजार और शाहगंज की ओर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। रुई की मंडी से लोहामंडी चौराहे की ओर जाने वाले वाहन बोदला चौराहे से होकर अपने गंतव्य पर जाएंगे। इसी तरह, मदिया कटरा लोहामंडी से शाहगंज जाने वाले वाहन हरीपर्वत होते हुए एमजी रोड के रास्ते निकलेंगे।

बसों के लिए कोठी मीना बाजार, परेड ग्राउंड और पुलिस अस्पताल में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वीआईपी वाहनों को डायट सेंटर, एमजी रोड और ऐप कॉम मेट्रो पार्किंग में पार्क किया जाएगा। आम नागरिकों के दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए जूता प्रदर्शनी, शिक्षा भवन, सेंट जॉन और आगरा कॉलेज में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी।

यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान इन बदलावों को ध्यान में रखते हुए अपने गंतव्य की योजना बनाएं ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here