शव यात्रा में भिड़े भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री, धक्कामुक्की के बीच गूंजे तीखे शब्द

0

आगरा लाईव न्यूज। एक शव यात्रा के दौरान भाजपा के दो दिग्गज नेताओं—विधायक डॉ. जीएस धर्मेश और पूर्व मंत्री रामबाबू हरित—के बीच तीखी बहस और धक्कामुक्की हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि झड़प के दौरान विधायक के गाल पर थप्पड़ लगने की बात भी सामने आई है।

दरअसल, अर्जुन नगर निवासी लोकतंत्र रक्षक सेनानी चिरंजीलाल कुशवाहा का सोमवार को निधन हो गया था। मंगलवार सुबह जब उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई, तो इसमें भाजपा कैंट विधायक डॉ. जीएस धर्मेश और पूर्व विधायक रामबाबू हरित समेत कई नेता शामिल हुए। शव यात्रा के दौरान रामबाबू हरित अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे, जिसे लेकर विधायक डॉ. धर्मेश ने उन्हें हटाने की कोशिश की। इसी बात पर दोनों नेताओं में कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे धक्कामुक्की और हाथापाई में बदल गई।

घटना के बाद रामबाबू हरित ने विधायक पर बदसलूकी का आरोप लगाया, जबकि विधायक धर्मेश ने इस विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं की। रामबाबू हरित का कहना है कि विधायक को उनका क्षेत्र में सक्रिय रहना पसंद नहीं है, इसी वजह से टकराव हुआ। इस घटना के बाद भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं में हलचल तेज हो गई है और पार्टी के भीतर भी इस झड़प की चर्चा जोरों पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here