बंद मकान में चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, नकदी व चांदी की सिल्ली बरामद

0

आगरा लाईव न्यूज। थाना सदर बाजार पुलिस ने बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की गई नकदी, चांदी की सिल्ली और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस अब उसके फरार साथी की तलाश कर रही है। आपको बता दें 11 मार्च 2025 को वादिया ने थाना सदर बाजार में सूचना दी कि वह अपने घर का ताला लगाकर बाहर गई थी। जब वह शाम को वापस लौटी तो घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। लॉकर में रखे सोने-चांदी के आभूषण व रु. 15,000 नकद चोरी हो चुके थे।

चोरी की इस वारदात के खुलासे के लिए थाना सदर बाजार पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया। 24 मार्च 2025 को पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्वालियर रोड से आरोपी सचिन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 1.368 किलोग्राम चांदी की सिल्ली, रु. 11,000 नकद, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (अपाचे), बरामदगी के आधार पर पहले दर्ज मुकदमे में धारा 238/317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि उसने अपने साथी कुलदीप शर्मा (जनपद हाथरस निवासी) के साथ मिलकर यह चोरी की थी। दोनों ने मिलकर 11 मार्च को ग्राम रोहता स्थित एक बंद मकान का ताला तोड़ा और वहां से सोने-चांदी के आभूषण व रु. 15,000 नगद चुरा लिए। चोरी के बाद दोनों ने सामान आपस में बराबर बांट लिया। सचिन के हिस्से में रु. 8,000 और कुछ आभूषण आए थे। उसने कुछ गहने राह चलते लोगों को सस्ते दामों में बेच दिए और चोरी की चांदी को गलाकर सिल्ली बनवा ली। बरामद की गई नकदी वही रकम है जो खर्च करने के बाद बची थी। थाना सदर बाजार पुलिस अब फरार अभियुक्त कुलदीप शर्मा की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here