आगरा में ‘जनपदीय विकास उत्सव’ का भव्य आगाज, यूपी बना भारत का ग्रोथ इंजन–मंत्री जयवीर सिंह

0

तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ, गुंडाराज खत्म कर यूपी को निवेशकों की पहली पसंद बनाने पर जोर।

आगरा लाईव न्यूज। उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष और केंद्र सरकार के दस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘जनपदीय विकास उत्सव’ का भव्य शुभारंभ किया गया। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर तीन दिवसीय मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने उत्तर प्रदेश को ‘भारत का ग्रोथ इंजन’ बताते हुए कहा कि योगी मॉडल ने प्रदेश से गुंडाराज और माफियाओं के आतंक को समाप्त कर दिया है, जिससे यूपी में निवेश और विकास की नई लहर आई है।

योगी मॉडल बना अपराध नियंत्रण की पहचान : उद्घाटन समारोह में प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश अपराध, गुंडागर्दी, चौथ वसूली और अराजकता का गढ़ बन गया था। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई, जिससे यूपी आज उद्योगपतियों और निवेशकों की पहली पसंद बन चुका है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के शासन में बीते आठ वर्षों में यूपी में न कोई दंगा हुआ है, न कर्फ्यू लगा है।

यूपी में निवेश की बाढ़, वैश्विक पहचान बनी मजबूत : प्रभारी मंत्री ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में यूपी को 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले, जिनमें से 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश को धरातल पर उतारा जा चुका है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत औद्योगिक राज्य के रूप में उभर रहा है।

567 करोड़ से खेरिया एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल, ताजमहल को हर रात खोलने की योजना : मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर 567 करोड़ रुपये की लागत से नया टर्मिनल बनाया जा रहा है, जिससे देश-विदेश के पर्यटकों को सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, ताजमहल को पूर्णिमा की रातों के अलावा हर रात खोलने की योजना पर काम चल रहा है, जिससे पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा।

गरीबों और किसानों के लिए ऐतिहासिक फैसले : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी सरकार ने किसानों, व्यापारियों और गरीबों के लिए कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जिनमें शामिल हैं:किसान ऋण माफी और किसान सम्मान निधि का लाभ।बेरोजगार युवाओं के लिए विभिन्न रोजगार योजनाएं।हर गरीब को मुफ्त राशन और आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज।

बड़े टैक्स रेवेन्यू के साथ यूपी बना मजबूत अर्थव्यवस्था : मंत्री ने कहा कि यूपी अब बड़े टैक्स कलेक्शन वाले राज्यों में शामिल हो गया है और छह एक्सप्रेसवे के साथ 11 नए एक्सप्रेसवे पर तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने गोकुल से वृंदावन तक क्रूज सेवा शुरू करने की योजना की भी जानकारी दी।

मेले में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को किया गया सम्मानित : इस मौके पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, ओडीओपी योजना, कृषि योजनाओं और निपुण विद्यालय के प्रधानाचार्यों को प्रशस्ति पत्र और अनुदान प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसके अलावा, वन विभाग और सूचना विभाग की प्रकाशित पुस्तकों का विमोचन भी किया गया।

विधायकों ने की आगरा में बैराज और विश्वस्तरीय लाइब्रेरी की मांग : मेले को संबोधित करते हुए विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने आगरा में बैराज निर्माण की मांग उठाई, जिससे पानी की समस्या का समाधान होगा। उन्होंने पालीवाल पार्क स्थित जॉनसन पब्लिक लाइब्रेरी को विश्वस्तरीय पुस्तकालय में बदलने की भी मांग की।

महाकुंभ, सनातन संस्कृति और विकास की ओर बढ़ता उत्तर प्रदेश : विधायक छोटेलाल वर्मा ने कहा कि यूपी अब रामराज्य की ओर अग्रसर है। महाकुंभ 2025 में 66 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन ने इसे एक ऐतिहासिक आयोजन बना दिया। विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने कहा कि पहले यूपी माफियाओं के कब्जे में था, लेकिन अब यह ‘उत्तम प्रदेश’ बन चुका है।

भव्य प्रदर्शनी और 58 विभागीय स्टॉल्स का उद्घाटन : मेले में सूचना विभाग द्वारा यूपी सरकार के 8 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित विशाल प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका मंत्री जयवीर सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने विभिन्न 58 विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण कर योजनाओं की जानकारी भी ली। तीन दिवसीय ‘जनपदीय विकास उत्सव’ के तहत विभिन्न विकास योजनाओं और जनकल्याणकारी नीतियों को जनता के बीच पहुंचाया जाएगा, जिससे यूपी के विकास की नई तस्वीर उभरकर सामने आएगी।

इस अवसर पर महापौर हेमलता दिवाकर, विधायक धर्मपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह सहित बड़ी संख्या में आमजन और अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here