कपड़े उतरवाकर कराया डांस, जबरन शराब और सिगरेट पिलाकर किया रेप, पुलिस जांच में जुटी
आगरा लाईव न्यूज। बांदा जिले के थाना कोतवाली में तीन युवतियों ने तीन कारोबारियों के खिलाफ रेप और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज आरोप लगाया है। 22 मार्च को दर्ज कराई गई शिकायत में पीड़िताओं ने बताया कि अलीगंज निवासी नवीन कुमार ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनकी मुलाकात ऑटो पार्ट्स, गुटखा और एक अन्य कारोबारी से करवाई। इसके बाद युवतियों का शोषण शुरू हो गया।
डांस के लिए कपड़े उतरवाए, नशे में धुत कर किया गैंगरेप
शिकायत के मुताबिक, आरोपी कारोबारी युवतियों को पहले जबरन कपड़े उतरवाकर डांस करवाते थे। इसके बाद सिगरेट और शराब पिलाकर नशे में कर देते और फिर उनके साथ रेप किया जाता। इस दौरान आरोपियों ने उनकी अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लीं, जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर लगातार उनका यौन शोषण करते रहे।
सबूत के तौर पर पेन ड्राइव सौंपा, पुलिस ने शुरू की जांच
पीड़ित युवतियों ने पुलिस को एक पेन ड्राइव सौंपी है, जिसमें उनके आरोपों से जुड़े अहम सुबूत होने का दावा किया गया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। युवतियों का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा और उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। पुलिस का कहना है कि सभी सबूतों की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है और लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।