थाना एत्मादपुर के कस्बे में मेला बना अश्लीलता का अड्डा, नगर पालिका की परमिशन पर विवाद…
आगरा लाईव न्यूज। थाना एत्मादपुर के कस्बे में लगे मेले में खुलेआम अश्लीलता परोसी जा रही है। मंच पर फूहड़ डांस हो रहे हैं और नोट लुटाने की होड़ मची है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह मेला धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए लगाया गया था, लेकिन अब इसका स्वरूप पूरी तरह बदल गया है। बीती रात नोट लुटाने के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
नगर पालिका ने आखिर किस उद्देश्य से दी परमिशन? क्या किसी बड़ी घटना का इंतजार?
सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि नगर पालिका ने ऐसे आयोजन की अनुमति आखिर किस आधार पर दी? क्या स्थानीय प्रशासन किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है? आए दिन हो रहे हंगामों और विवादों के बावजूद न तो आयोजकों पर कोई कार्रवाई हो रही है और न ही प्रशासन इसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठा रहा है।
लोगों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग तेज
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह मेला लोगों के मनोरंजन और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए आयोजित किया गया था, लेकिन अब इसका स्तर गिर चुका है। खुलेआम अश्लीलता और फूहड़ता परोसी जा रही है, जिससे कस्बे का माहौल खराब हो रहा है। कई अभिभावकों ने अपने बच्चों को मेले में भेजना बंद कर दिया है। इस मामले में पुलिस और प्रशासन की चुप्पी पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोग मांग कर रहे हैं कि इस मेले में हो रही अश्लीलता पर तुरंत रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। यदि जल्द ही इस पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो स्थिति और बिगड़ सकती है।