झरना पुरा गांव में खूंखार कुत्ते का कहर, ग्रामीणों में भय, प्रशासन मौन
आगरा लाईव न्यूज। बाह ब्लॉक के झरना पुरा गांव में एक पागल कुत्ते ने आतंक मचा रखा है। सोमवार को इस कुत्ते ने पहले एक वृद्ध महिला और फिर एक मासूम बच्चे पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े और किसी तरह कुत्ते को भगाया, लेकिन तब तक दोनों घायल हो चुके थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
ग्रामीणों में दहशत, घरों में कैद होने को मजबूर
पागल कुत्ते के हमले से पूरे गांव में डर का माहौल बन गया है। लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से यह कुत्ता इधर-उधर घूमते हुए कई पशुओं को काट चुका है। लेकिन अब जब इसने इंसानों पर हमला कर दिया है, तो गांव में भय का माहौल और बढ़ गया है। बच्चे और बुजुर्ग खासतौर पर घरों से निकलने में डर रहे हैं।
प्रशासन की लापरवाही, कोई कार्रवाई नहीं
गांव वालों का कहना है कि प्रशासन को पहले ही इस कुत्ते के बारे में सूचना दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब जब दो लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, तब भी जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग और नगर पंचायत से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इस कुत्ते को पकड़ा जाए, ताकि किसी और की जान पर खतरा न बने।
गांव वालों ने खुद मोर्चा संभाला, कुत्ते को पकड़ने की तैयारी
प्रशासन की लापरवाही को देखते हुए गांव के कुछ लोगों ने खुद ही पागल कुत्ते को पकड़ने का फैसला किया है। हालांकि, यह जोखिम भरा कदम हो सकता है, लेकिन ग्रामीण अब और इंतजार नहीं करना चाहते। फिलहाल, झरना पुरा गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग सतर्क हैं और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस खतरे को जल्द से जल्द खत्म किया जाए।