राज्य मंत्री ने दिवाली पर लाई गरीबों के चेहरे पर मुस्कान, गरीबों को दिया दिवाली तोहफा

0

आगरा। हर साल के भांति इस साल भी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब लोगों को, दिवाली के पावन अवसर पर मिठाइयां बाटी। मिठाइयां पाकर गरीबों के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान दिखाई दी, और सभी गरीब लोगों ने हर साल के भांति इस साल भी मंत्री धर्मवीर प्रजापति का दिवाली के त्योहार पर बेसब्री से इंतजार किया। जब मंत्री की मिठाइयां बांटने गरीबों की झोपड़ियां पहुंचे सभी गरीब लोगों ने मंत्री जी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि हमको पता था कि इस साल भी आप जरूर आएंगे।

मीडिया से बात कर ते हुए मंत्री जी ने बताया कि दिवाली हिंदुओं का एक बहुत ही बड़ा त्यौहार है चाहे गरीब हो या अमीर सभी त्यौहार को बड़ी ही श्रद्धा पूर्वक मानते हैं! तो फिर यह गरीब लोग त्योहार को मानने से पीछे क्यों हटे समाज के एक अच्छा नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य बनता है कि अपनी थोड़ी सी कोशिश से हम इन लोगों के चेहरे पर एक मुस्कान ला सके। इसीलिए हर साल के भांति इस साल भी हमने सभी गरीब लोगों को मिठाइयां वितरण की जिससे यह भी सभी लोगों की भांति इस त्यौहार को हर्ष और उल्लास के साथ माना पाएं।

विशाल गोस्वामी की रिपोर्ट, आगरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here