आगरा लाईव न्यूज। उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीआईसी ग्राउंड में आयोजित विकास उत्सव कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने 635.22 करोड़ रुपये की 128 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिसमें 323.85 करोड़ रुपये की 58 परियोजनाओं का लोकार्पण और 311.37 करोड़ रुपये की 70 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

मुख्य कार्यक्रम और घोषणाएं : मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया और विभिन्न योजनाओं का लाभ वितरित किया। दिव्यांगजन को सहायक उपकरण व ट्राइसाइकिल प्रदान की गई।मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान के तहत युवाओं को चेक वितरित किए गए और आंगनवाड़ी में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।मुख्यमंत्री ने आगरा के इन्वेस्टर पूरन डाबर और वाई.के. गुप्ता को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री का संबोधन : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं, बल्कि देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी, अराजकता और भ्रष्टाचार चरम पर था, लेकिन आज प्रदेश में कानून-व्यवस्था बेहतर हुई है, निवेश बढ़ा है, और रोजगार के अवसर बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक एक्सप्रेसवे, इंटरस्टेट कनेक्टिविटी, मेट्रो, रेलवे नेटवर्क, हाईवे और एयरपोर्ट हैं। राज्य में किसानों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने 8 वर्षों में यूपी को नई पहचान दी है। प्रदेश के विकास के लिए कई अहम फैसले लिए गए, जिससे युवाओं को रोजगार मिला, गरीबों को मकान और किसानों को सीधा लाभ पहुंचाया गया।

विकास कार्यों पर जोर : आगरा को गंगाजल की सौगात मिली, जिससे जल संकट समाप्त हुआ।आगरा मेट्रो परियोजना अब पूरी हो चुकी है और जल्द ही जनता के लिए उपलब्ध होगी।मुगल म्यूजियम का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम कर दिया गया है।प्रदेश में 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सरकार तेजी से कार्य कर रही है।
सरकार की योजनाओं का लाभ :
प्रदेश में अब तक 8.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है।
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी गई।
12 करोड़ गरीबों को शौचालय, 10 करोड़ को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, 56 लाख गरीबों को आवास और 1.86 करोड़ को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए गए।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में सहायता राशि को बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है।
विशिष्ट अतिथि और अधिकारी : कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान, महापौर हेमलता दिवाकर, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, विधायकगण, मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।