आगरा लाईव न्यूज। राज्यसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए बयान के बाद आगरा में बवाल मच गया। बुधवार को करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर सांसद के घर की ओर निकले, जिन्हें पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन कुछ कार्यकर्ता पीछे के रास्ते से सांसद के घर में घुस गए और तोड़फोड़ मचा दी। प्रदर्शनकारियों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए, कुर्सियां फेंक दीं और नारेबाजी की। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। इस हिंसक घटना के बाद आगरा में तनाव बढ़ गया है, और सांसद के घर पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
सपा सांसद के बयान से भड़का विवाद :
सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के दौरान राणा सांगा को लेकर टिप्पणी की थी, जिसे राजपूत समाज ने अपमानजनक बताया। इसके बाद करणी सेना और अन्य संगठनों ने आगरा में प्रदर्शन का ऐलान कर दिया। बुधवार को करणी सेना के कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर सांसद के घर की ओर बढ़े। पुलिस ने रास्ते में रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार्यकर्ता बैरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़ गए। हरीपर्वत स्थित सांसद के आवास पर पहुंचकर कुछ कार्यकर्ता पीछे के रास्ते से घर में घुस गए और जमकर तोड़फोड़ की।
अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला :
इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “आगरा में मुख्यमंत्री की मौजूदगी के बावजूद हिंसक घटना हुई, जो कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है। अगर सीएम अब भी पद पर हैं तो दोषियों पर तुरंत कार्रवाई करें, नहीं तो यह साफ हो जाएगा कि यह सब उनकी सहमति से हो रहा है।” इसके अलावा, अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि सपा का उद्देश्य किसी इतिहास पुरुष का अपमान करना नहीं है। उन्होंने भाजपा पर इतिहास को तोड़-मरोड़कर राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, जांच जारी :
इस घटना के बाद आगरा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सांसद के घर के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने कहा कि तोड़फोड़ करने वालों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सख्त कार्रवाई होगी।
बड़ा सवाल: आगरा में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान :
इस घटना के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। जब मुख्यमंत्री खुद आगरा में मौजूद थे, तब भी एक सांसद के घर पर हिंसा और तोड़फोड़ हो गई। अब देखना होगा कि सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है और दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।